चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत महिलाओं को दी स्वच्छ रहने की जानकारी

गांव-गांव में चल रहा है चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान

By BALRAM | May 31, 2025 10:31 PM
feature

मधुपुर. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मधुपुर अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के निमित सभी ग्राम पंचायतों में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान जोर-शोर से चल रहा है. सभी प्रखंडों में ग्राम पंचायत स्तर पर जल सहिया की ओर से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों की अच्छी भागीदारी हो रही है. जिला समन्वयक पंकज भूषण ने बताया कि हर साल 28 मई को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. इसके तहत 11 जून तक चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान चलाकर लोगों को माहवारी स्वच्छता पर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस अभियान में सबसे पहले प्रमंडलीय कार्यालय में कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने शुभारंभ कर सभी को जुड़ने का आह्वान किया, जिसमें जिला परामर्शी रीना टोप्पो समेत सभी पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए. 15 दिवसीय इस अभियान में प्रखंड और पंचायत स्तर पर बैठक, चौपाल, रैली, सभा का आयोजन किया जा रहा है. गौरतलब है कि माहवारी स्वच्छता के अभाव में हर साल हजारों महिलाएं गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाती है. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में पंचायती राज के मद से भस्मक का निर्माण करने की योजना है. कई पंचायतों में भस्मक बने भी हैं और पेयजल विभाग द्वारा कस्तूरबा विद्यालय में इलेक्ट्रिक वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर स्थापित किया गया है. ——— गांव-गांव में चल रहा है चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version