प्रमुख संवाददाता, देवघर : बाबाधाम में श्रावणी मेले के दौरान लाखों श्रद्धालुओं का रोजाना देवघर आगमन होता है. ऐसे में विनम्रता, सेवाभाव व सुलभ जलार्पण हम सबों की प्राथमिकता रहे. इसके लिए प्रतिनियुक्त मैजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व सभी कर्मी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष फोकस रखें. सभी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. उक्त टिप्स गुरुवार को बीएड कॉलेज मैदान में बने प्रशासनिक शिविर में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने दिया. दोनों ही अधिकारी श्रावणी मेला व्यवस्था में प्रतिनियुक्त सभी मैजिस्ट्रेट व बाहर से आये पुलिस बल के अधिकारियों, दंडाधिकारियों को ब्रीफ कर रहे थे. डीसी ने कहा कि विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला के लिए पूरी तरह सजग रहे, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान खासकर रविवार और सोमवारी के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है. इस साल श्रावणी मेले में चार सोमवार की भीड़ को सुलभ जलार्पण करवाना चुनौती होगी. ड्रेस कोड व अनुशासन में करें कर्तव्यों का निर्वहन डीसी ने सभी से कहा कि पूरे ड्रेस कोड में अनुशासन में रहते हुए अपना कर्तव्यों का निर्वहन करें और अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अपने जगह का निरीक्षण कर लें कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है. कांवरियों की कतार चलती रहे, ध्यान रखें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप सभी का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना हो, ताकि कतार लगातार रेगुलेट होता रहे. डीसी ने कहा कि यह हम सभी के लिए जरूरी है कि सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोग हमारे राज्य की अच्छी छवि लेकर जायें. एसपी ने कहा : सभी अधिकारी व दंडाधिकारी यहां के माहौल से परिचित हो जायें एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने ब्रीफिंग में कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आये सभी मैजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी यहां के माहौल से परिचित हो जायें, ताकि उन्हें भीड़ नियंत्रण में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. सारे ओपी को श्रावणी मेला के लिए पहले से हीं तैयार रहने के निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के अफसर हैं. उन सभी का यह दायित्व है कि वे देखें कि उनके निर्धारित क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो. एसडीओ रवि कुमार ने मेला के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं रुटलाइन व होल्डिंग प्वाइंट में किए जाने वाले कार्यों की ओर से भी का ध्यान आकृष्ट कराया. ब्रीफिंग के दौरान डीडीसी पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, एसडीपीओ, डीटीओ, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, ट्रैफिक डीएसपी, जिला स्तर के अधिकारी एवं मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स श्रावणी मेला की ब्रीफिंग. डीसी ने मैजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को दिया बेहतर मेला संचालन के टिप्स बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा पर रखें विशेष फोकस आपसी समन्वय व सहयोग से करें कार्य श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराना हो सबकी प्राथमिकता
संबंधित खबर
और खबरें