गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ में गुरुवार की अलसुबह सड़क दुर्घटना में जीजा-साला की मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में मधुपुर थाना क्षेत्र के हरा बगीचा का सागर वर्मा (34) और सदर प्रखंड के उदनाबाद का रूपेश वर्मा (28) शामिल थे. दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि गिरिडीह के अजीडीह में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर मधुपुर का सागर वर्मा, उदनाबाद का रूपेश वर्मा व विजय कुमार, नवादा ताराटांड़ का विकास वर्मा और चकाई का विकास मंडल दुल्हन को विदा कराने कार जेएच 10बीजेड 6175 से बंगाल के बीरभूम जा रहे थे. बड़कीटांड़ के समीप उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. इसके बाद कार पेड़ से जा टकरायी. घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रदीप महतो घटनास्थल पर पहुंचे और शवों का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं तीनों घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें