देवघर में बस-ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक घायल

Bus-Truck Collision in Deoghar: देवघर में मंगलवार 29 जुलाई को सुबह-सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 28 लोग घायल हो गये. मृतकों में 5 बिहार के और एक देवघर के रहने वाले थे. बस के ड्राइवर की भी दुर्घटना में मौत हो गयी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. प्रशासन की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों में सबसे ज्यादा 5 लोग बिहार के हैं.

By Mithilesh Jha | July 29, 2025 3:11 PM
an image

Table of Contents

Bus-Truck Collision in Deoghar: श्रावणी मेला के बीच देवघर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी बस की एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें बिहार, झारखंड, के 6 लोगों की मौत हो गयी. बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी की उम्र 50 साल से कम है. दुर्घटना में देवघर के ड्राइवर सुभाष तुरी (30) समेत 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सदर अस्पताल में 1 श्रद्धालु की मौत हुई, तो 1 अन्य की मौत एम्स देवघर में हुई. श्रद्धालु देवघर में बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने के बाद बासुकिनाथ की ओर जा रहे थे. इसी समय बस की ट्रक से टक्कर हो गयी.

गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को एम्स रेफर किया

इस तरह कुल 6 लोगों की मौत हो गयी. गंभीर हालत में 9 लोगों को एम्स देवघर रेफर कर दिया गया. 2 लोगों का सदर अस्पताल देवघर में इलाज चल रहा है. इससे पहले 17 लोगों का सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज किया गया. मृतकों में 5 बिहार के और एक देवघर का रहने वाला था. मृतकों में 3 पुरुष और 3 महिला शामिल हैं.

34 लोग हुए हैं दुर्घटना में घायल

दुर्घटना में मरने वाले और घायलों की कुल संख्या 34 है. इसमें 25 लोग बिहार के हैं. बिहार के पश्चिमी चंपारण, गयाजी और पटना के सबसे अधिक लोग हैं. घायलों में उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी लोग हैं. छत्तीसगढ़ 4 और उत्तर प्रदेश के 2 लोग शामिल हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4 लोगों की घटनास्थल पर ही हो गयी मौत

नामउम्रलिंगकहां के रहने वाले
समदा देवी38महिलातारेगना, पटना, बिहार
सुमन कुमारी30महिलासोनरा, गयाजी, बिहार
दुर्गावती देवी45महिलामकराजी, पश्चिमी चंपारण, बिहार
सुभाष तुरी30पुरुषचकरामा, मोहनपुर, देवघर

सदर अस्पताल में दम तोड़ा

नामउम्रलिंगकहां के रहने वाले
शिवराज उर्फ पियूष17पुरुषखाजमा, वैशाली, बिहार

एक व्यक्ति की एम्स देवघर में हुई मौत

नामउम्रलिंगकहां के रहने वाले
देवकी प्रसाद45पुरुषतारेगना, पटना, बिहार

इन लोगों को एम्स रेफर किया गया

नामउम्रलिंगकहां के रहने वाले
जानकी देवी35महिलामकराजी, पश्चिमी चंपारण, बिहार
छातू धांगर16महिलाबेलहवा, पश्चिमी चंपारण
फूलपति देवी45महिलाहरनाटांड़, पश्चिमी चंपारण
संजाकी देवी45महिलामहार, वैशाली, बिहार
निखिल शर्मा23पुरुषरायगढ़, छत्तीसगढ़
देवकी प्रसाद49पुरुषतारेगना, पटना, बिहार
सुमन13महिलामकराजी, पश्चिमी चंपारण, बिहार
असिया देवी40महिलामकराजी, पश्चिमी चंपारण, बिहार
नंद कुमारी देवी40महिलामकराजी, पश्चिमी चंपारण, बिहार

इन लोगों का सदर अस्पताल के ओपीडी में हुआ इलाज

नामकहां के रहने वाले
कमला कुशवाहाहाता, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
सुनील कुमार दाससोनरा, गयाजी, बिहार
सिंटू कुमार यादवडकरा, जहानाबाद, बिहार
सुभाष कुमारडकरा, जहानाबाद, बिहार
लव कुश कुमारडकरा, जहानाबाद, बिहार
शुभांगी देवीहारनाटांड़, पश्चिमी चंपारण, बिहार
कलावती देवीहरनाटांड़, पश्चिमी चंपारण, बिहार
गीता देवीरायगढ़, छत्तीसगढ़
ज्ञानवति देवीरायगढ़, छत्तीसगढ़
रवि पंडितविदुपुर, वैशाली, बिहार
रुक्मणी देवीपलमानकी, पटना, बिहार
शांति देवीधनुरवा, पटना, बिहार
सत्येंद्र कुमारधनुरवा, पटना, बिहार
रमेश कुमारपनवार, बिहार
आशा रामसिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश
अजीत कुमारतारेगना, पटना, बिहार
रामजी पासवानबिरना, पटनास, बिहार

इसे भी पढ़ें

Deoghar Accident: मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपये मुआवजा, घायलों को 20 हजार और मुफ्त इलाज का ऐलान

Watch Video : ड्राइवर को आई झपकी और…देवघर सड़क दुर्घटना की वजह कहीं ये तो नहीं

Deoghar Accident: कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

बचपन में घूम-घूमकर बेचा ब्रेड, बने YouTube एन्फ्लूएंसर, योजनाओं के प्रचार में ‘सरकार’ मांग रही मदद

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version