deoghar news :व्यवसायियों ने बस एसोसिएशन की हड़ताल का किया समर्थन, कहा : पुराने मीना बाजार से ही चले बसें
रविवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने बस ऑनर्स एसोसिएशन के साथ साझा बैठक कर हड़ताल को समर्थन देने का ऐलान किया.
By Sanjeev Mishra | April 20, 2025 10:53 PM
संवाददाता, देवघर : देवघर में पुराने मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को बाघमारा इंटर स्टेट बस टर्मिनल में शिफ्ट किये जाने के खिलाफ व्यापारियों ने आक्रोश जताया है. रविवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने बस ऑनर्स एसोसिएशन के साथ साझा बैठक कर हड़ताल को समर्थन देने का ऐलान किया. व्यापारियों का कहना है कि बस स्टैंड की शिफ्टिंग से बाजार पर सीधा असर पड़ा है, ग्राहक घट गए हैं और व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. बैठक में शामिल संगठनों ने प्रशासन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए चेताया कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज होगा.
किसने क्या कहा
पंकज पंडित, अध्यक्ष, बैद्यनाथधाम चेंबरहम व्यापारियों के प्रति शुक्रगुजार है. यह मुद्दा केवल बस तक सीमित नहीं है, बल्कि जनहित से जुड़ा मुद्दा है. हमें जनता की परेशानियों का पता है. इस व्यवस्था से व्यापारी भी खुश नहीं हैं. देवघर में यात्री वाहन पड़ाव के नाम पर कुछ नहीं है. इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. हमलोग लगातार बस स्टैंड में सुरक्षा के उपाय करने की मांग किये, लेकिन जब हमें हटाया गया तब कैमरा लगाया गया. प्रशासन यदि कैमरा पहले लगाता, तो अपराध पर अंकुश होता. यह आदेश थोपा हुआ है. जनता की परेशानी को बढ़ावा देने वाला है. अगर कोई पहल नहीं हुई, तो संघ अनशन करेगा.दिनेशानंद झा, अध्यक्ष, देवघर जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन
व्यापारिक संगठनों ने बस ऑनर्स एसोसिएशन के साथ की साझा बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .