एकाग्रता बनाकर अपने लक्ष्य को कर सकते हैं प्राप्त : शिक्षाविद्

मधुपुर के लाल बहादुर शास्त्री रेलवे बेडमिंटन भवन के सभागार में कोचिंग एसोसिएशन आफ मधुपुर कैंप के तत्वाधान में करियर गाइडेंस आयोजित

By BALRAM | April 16, 2025 9:43 PM
an image

मधुपुर. शहर के लाल बहादुर शास्त्री रेलवे बेडमिंटन भवन के सभागार में बुधवार को कोचिंग एसोसिएशन आफ मधुपुर कैंप के तत्वाधान में करियर गाइडेंस व मोटिवेशन सेमिनार ””2025 ” फ्रोम अस्पिरेंट्स टू ऑफिसर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट के डायरेक्टर व समाजसेवी डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया, अस्सिटेंट इनकम टैक्स कमिश्नर शुभम मोहनका, विधायक प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी व उत्तम पियुष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उपस्थित अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, मुख्य अतिथि विशेष सचिव राजस्व निबंधन व सुधार विभाग शशि प्रकाश झा ने कहा कि इस तरह का आयोजन युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए बेहतर प्लेटफाॅर्म तैयार करेगा. वहीं, अस्सिटेंट इनकम टैक्स कमिश्नर शुभम मोहनका ने कहा कि एक्जाम प्रिपरेशन के दौरान सबसे पहले अपने विषय को चयन करें उसके बाद लक्ष्य कि और आगे बढ़े, इसके बाद सबसे पहले परीक्षार्थी अपने नोटस को सही तरीका से तैयार करें. इसके बाद अपने मन से एक डर को जरूर निकले की एग्जाम हम क्लियर नहीं कर सकते हैं. वहीं, मंत्री प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम मधुपुर में होना बहुत ही गर्व की बात है. डॉ अरुण गुटगुटिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से बच्चों के लिए प्लेटफाॅर्म तैयार करता है. वहीं, साहित्यकार डॉ. उत्तम पीयूष ने कहा कि अपने स्वाभिमान को बनाये रखेंगे. अतुल कुमार राय (शिक्षक) ने कहा कि मधुपुर के छात्राओं की करियर काउंसलिंग के लिए कोचिंग एसोसिएशन का यह प्रयास बहुत काबिलेतारीफ है. वहीं, शुभम मोहनका ने बच्चों को करियर की तैयारी की जानकारी दी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के सतीश शर्मा, मौकीम अंसारी, भूमन्यु सौरभ, अरविंद मिश्रा, अमृत मिश्रा, मो शाहीद, मो आसीफ, अमित दे सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही. —————— करियर गाइडेंस व मोटिवेशन सेमिनार ””2025 “फ्रोम अस्पिरेंट्स टू ऑफिसर का हुआ आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version