कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 33 किशोरियों ने किया आवेदन

मारगोमुंडा में किशोरियों के कंप्यूटर प्रशिक्षण को लेकर शिविर आयोजित

By BALRAM | April 19, 2025 7:50 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की पिपरा पंचायत भवन में शनिवार को स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती के तत्वावधान में फेमिनिस्ट अप्रोच टू टेक्नोलॉजी के सहयोग से 18 से 25 वर्ष की खास तौर पर ड्रॉप आउट युवतियों और महिलाओं को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़कर स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के खमरबाद, पिछड़ी, बैजुटांड़, सुग्गा पहाड़ी, पट्टाजोरी, एकद्वारा, लालपुर आदि गांवों से आये 57 महिलाओं व किशोरियों ने भाग लिया. इस अवसर पर संस्था के समन्वयक अरुण कुमार निर्झर ने बताया कि महिलाओं और किशोरियों को टेक्नोलॉजी से जोड़कर स्वरोजगार से स्वावलंबन की ओर ले जाने वाली अग्रणी संस्था फैट द्वारा जागरूक किया जायेगा. इच्छुक और जरूरतमंद किशोरियों और महिलाओं को चयनित कर खासतौर पर कंप्यूटर का त्रिवर्षीय प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके लिए प्रथम वर्ष में सात हजार पांच सौ, दूसरे वर्ष में दस हजार व तीसरे वर्ष में पंद्रह हजार मासिक छात्रवृति भी प्रदान की जाती है. इसमें दो वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली तीन महिलाओं के एक समूह को उनके ही क्षेत्र में संस्था द्वारा एक कंप्यूटर शिक्षक केंद्र भी खोले जाने का प्रावधान है. जहां समाज के वंचित समुदाय की लड़कियां कंप्यूटर के साथ अन्य स्किल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगी. इस दौरान 33 किशोरियों ने प्रशिक्षण के लिए फार्म भरें. मौके पर चंचल कुमारी, रूपाली, श्रुति, रत्ती, शाहीन, कविता सोरेन, अमृत मोहली, आफताब आलम, अनुपमा मरांडी, कांति कुमारी, संतोषी कुमारी, सीमोती मुर्मू आदि मौजूद थे. —————– मारगोमुंडा में किशोरियों के कंप्यूटर प्रशिक्षण को लेकर शिविर आयोजित

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version