154 गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच

मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शिविर आयोजित

By BALRAM | July 9, 2025 9:08 PM
an image

मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बुधवार को शिविर आयोजित कर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच महिला चिकित्सक डॉ अविजा निगार ने किया. शिविर में 154 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच हुआ. इस दौरान गर्भवती महिलाओं का रूटीन जांच, ब्लड प्रेशर, एचआइवी, वजन आदि की जांच किया गया. जांच के क्रम में 2 हाई रिस्क गर्भवती महिला चिह्नित हुई. 8 गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन सामान्य से कम पाया गया. इस दौरान 78 महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया. चिकित्सक ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की काउंसिलिग करके चिकित्सक ने गर्भावस्था के दौरान जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में जानकारी दिया गया. प्रसव के बाद परिवार कल्याण के तरीके के बारे में भी विस्तार से बताया गया. हाई रिस्क कैटेगरी, हीमोग्लोबिन की कमी और उच्च रक्तचाप वाली गर्भवती महिलाओं को भी चिकित्सक ने जांच कर इलाज किया गया. गर्भवती महिलाओं के अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एएनसी चेकअप, बीपी जांच, वजन के लिए दो काउंटर बनाया गया था ताकि महिलाओं की जांच में सहूलियत हो. इस अभियान के तहत अब प्रत्येक महीने की नौ तारीख के अलावे जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का महीना के अंतिम बुधवार को भी जांच करके इलाज किया जाता है. समय पर इन खतरों की पहचान करके बहुत सी जटिलताओं को कम किया जाता है. गर्भावस्था के दौरान हर महीना एएनसी जांच जरूरी है. गर्भवती महिलाओं को जांच उपरांत आयरन की गोली, कैल्शियम, विटामिन की दवा भी मुफ्त में दिया गया. मौके पर सुनीता कुमारी मरांडी, नमिता कुमारी, डिंपल कुमारी, श्याम हासदा, मलय खां, शोएब आलम, अविनाश कुमार समेत बीटीटी समेत सहिया साथी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version