सारठ. प्रखंड क्षेत्र की झिलुआ व केंचुआबांक पंचायत सचिवालय में बोड़वा व लोधरा गांव के लिए धरती आवा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने प्रखंड व पंचायत स्तर के अधिकारियों को बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया. वहीं, अनुसूचित जनजाति बाहुल्य वाले पंचायत के टोला में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए शिविर का आयोजन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम जनमन एवं धरती आवा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं यथा स्वास्थ्य शिक्षा ग्रामीण विकास जिला पूर्ति संपर्क पथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आधार प्रमाण पत्र, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जन धन योजना, विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम, सिकल सेल मिशन, पीएम आवास योजना आदि से आच्छादित करने के लिए उनके गांव में आयोजित शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी में कर्मी उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने ओर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शशांक शेखर ने बताया कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, आवास-पेंशन, चापानल, जॉब कार्ड, बागवानी करने के लिए लगभग 75 लोगों ने शिविर में अपना आवेदन दिया. मौके पर बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, बीपीएम जेएसएलपीएस विद्यु शेखर झा, समीउद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे. वहीं, प्रखंड में 24 जून को मुरचुरा एवं जमुआ सोल पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा. ——– बोड़वा और लोदरा में जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर शिविर आयोजित
संबंधित खबर
और खबरें