मधुपुर. हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस से तस्करी कर बिहार ले जा रहे अवैध केन बियर को रेल पुलिस ने बरामद किया है. मधुपुर जीआरपी के थाना प्रभारी कार्तिक महतो ने शुक्रवार को बताया कि गाड़ी संख्या 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के एस-वन स्लीपर कोच से केन बियर बरामद किया गया है. कोच के दो बैग को थाना लाकर जांच की गयी तो उसमें हाइवर्डस 5000 कंपनी का 50 पीस केन बियर मिला. सभी का अनुमानित मूल्य करीब पांच हजार 280 रुपये बताया जाता है. मामले में किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जाता है कि शराब की तस्करी में संलिप्त लोग बंगाल व झारखंड से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी कर बिहार में खपा रहे हैं. मौके पर रेल पुलिस के सब इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, कांस्टेबल मुकेश दास, दुलाल चंद्र पांडे, बबलू दास, विकास कुमार सिंह समेत जीआरपी के जवान मौजूद थे. ———– मधुपुर रेल पुलिस ने की कार्रवाई, पूर्वा एक्सप्रेस से स्लीपर कोच में की छापेमारी
संबंधित खबर
और खबरें