Deoghar News : राष्ट्रीय लोक अदालत में 92588 मामलों का हुआ निष्पादन, 32.21 कराेड़ रुपये का समझौता

न्याय मंडल देवघर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 16 बेंचों के माध्यम से 92588 मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया गया.

By FALGUNI MARIK | May 10, 2025 7:48 PM
an image

विधि संवाददाता, देवघर : न्याय मंडल देवघर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 16 बेंचों के माध्यम से 92588 मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया गया. साथ ही विभिन्न मामलों में 32,21,47,878 रुपयों पर समझौता तय हुआ व लाखों रुपये की वसूली हुई. मामलों की सुनवाई के लिए अलग-अलग 16 बेंच गठित किये गये थे, जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा डालसा से जुड़े अधिवक्ता व न्यायालय के कर्मचारी मौजूद थे. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत पक्षकारों का सुलह का सबसे सरल माध्यम है. लोक अदालत में दोनों पक्ष आते हैं व आपसी सहमति से मुकदमों का निष्पादन कराते हैं, जिससे दोनों पक्षों के बीच सौहार्द बना रहता है. डालसा सचिव एसएन बारा ने कहा कि लोक अदालत हर माह लगती है, जबकि हर तीन माह में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होता है, जिसमें व्यापक पैमाने पर मामलों का निष्पादन होता है. इससे न्यायालय में बढ़ रहे मुकदमों का बोझ कम होता है. उन्होंने कहा कि लोक अदालत में पक्षकारों को राजी करने में अधिवक्ताओं की महती भूमिका रहती है. व्यापक पैमाने पर मामलों के निष्पादन हुआ, जो जागरूकता का प्रतीक है. जो मामले हुए निष्पादित राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सबसे अधिक 43,458 रेवेन्यू के केस निष्पादित किये गये, पश्चात क्रिमिनल कंपाउंडेबुल के 36,490 मामलों में सुलह हुआ. अन्य मुकदमों की संख्या 9,651 हैं. मोटर एक्सीडेंट क्लेम के एक केस का निष्पादन किया गया और दावाकर्ताओं को पांच लाख रुपये का चेक दिया गया. एसबीआइ ने ऋण वसूली के लिए अलग-अलग जगहों पर बैनर लगाये थे. मामलों के प्रकार संख्या रेवेन्यू केस 43,458 अन्य मामले 36,490 वाटर बिल 1,820 जमीन अधिग्रहण 469 बैंक ऋण 388 बिजली चोरी केस 240 चेक बाउंस केस 55 मेट्रीमोनियल केस 17 क्लेम केस 01 कुल 92,588

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version