वरीय संवाददाता, देवघर : शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया इलाके में सब्जी खरीद रही एक महिला से दिनदहाड़े चेन छिनतई की घटना हुई. चेन छिनतई की यह वारदात दिल्ली निवासी बबीता महापात्रा के साथ हुई, जो इन दिनों अपने भाई के घर देवघर आयी है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ उन्होंने नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है. जानकारी के मुताबिक, 21 जून को बबीता बरमसिया स्थित अपने भाई के घर से सत्संग गयी थी. उनके साथ उनकी मां भी थी. सत्संग से लौटते समय वे बरमसिया स्थित एक आभूषण दुकान के सामने सब्जी खरीदने के लिए रूकी. इस दौरान जब उनकी मां सब्जी खरीद रही थी, बबीता अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी, तभी अचानक बाइक सवार दो युवक, जो हेलमेट पहने हुए थे. तेजी से आये और उनके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गये. घटना इतनी तेजी से हुई कि बबीता कुछ समझ पातीं उससे पहले ही दोनों अपराधी आंखों से ओझल हो चुके थे. घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बदमाश काफी तेज गति से बाइक चला रहे थे और सुनसान मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है, लेकिन पुलिस कई दिन बीतने के बाद भी मामले में कोई सुराग नहीं खोज सकी है.
संबंधित खबर
और खबरें