Deoghar news : सब्जी खरीद रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भागे बाइक सवार

नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया चौक के पास सब्जी खरीद रही एक महिला के गले बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये.

By NIRANJAN KUMAR | April 18, 2025 1:42 AM
feature

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक से बरमसिया चौक के बीच स्थित एक साइबर कैफे के सामने सब्जी खरीद रही महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने लॉकेट लगे सोने की चेन की छिनतई कर ली. घटना को लेकर साकेत विहार मुहल्ला निवासी तृप्ति रुपम ने अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, 12 अप्रैल की शाम करीब 7:00 बजे बरमसिया चौक से आंबेडकर चौक के बीच एक साइबर कैफे के सामने वह सब्जी व अन्य सामान खरीद रही थी. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश करीब आये और उसके गले से सोने का लॉकेट लगा चेन छिनतई कर आगे आंबेडकर चौक की तरफ तेज गति में भाग निकले. घटना करीब 7:30 बजे की बतायी गयी है. उक्त चेन तृप्ति ने देवघर के एक ब्रांडेड आभूषण शोरुम में खरीदी थी. बाइक सवार दोनों बदमाश हेलमेट पहने हुए था. पीड़िता के मुताबिक बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति दुबला-पतला था और टी शर्ट पहना था. मामले में छिनतई हुई लॉकेट लगे सोने चेन बरामद करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version