अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस मनाने को लेकर किया विमर्श

मधुपुर के पनाहकोला रोड स्थित दत्ता चेरिटेबल ट्रस्ट परिसर में हुई बैठक

By BALRAM | June 2, 2025 9:58 PM
feature

मधुपुर. शहर के पनाहकोला रोड स्थित दत्ता चेरिटेबल ट्रस्ट परिसर में रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में 14 जून अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस मनाने को लेकर सोमवार को रेडक्राॅस के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सचिव महेंद्र घोष ने रक्तदान शिविर की विस्तृत जानकारी सदस्यों के साथ साझा की. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर चेयरमैन डॉ. गुटगुटिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा. कहा कि जिंदगी में अगर खुद में खुशियां ढूंढनी हो तो रक्तदान करें. रक्तदान करने से आप दूसरों को भी जीवनदान दे सकते हैं. शिविर को सफल बनाने के लिए ग्यारह सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अजय पाठक को संयोजक व अमित मोदी को कार्यक्रम पदाधिकारी नियुक्त किया गया. कमेटी द्वारा शहर के विभिन्न रक्तदान समूहों से संपर्क करने का भी निर्णय लिया गया. वहीं, सचिव ने बताया कि आज से नये लोगों को सोसाइटी से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का भी फैसला किया गया. वहीं, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिन्हा ने चेयरमैन श्री गुटगुटिया को 25 हजार शुल्क चेक के रूप में देकर पेट्रोन पद के लिए सदस्यता ग्रहण किया. अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने सदस्यों की कम उपस्थिति पर चिंता जाहिर की. उन्होंने अगली बैठकों में सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने और सदस्यों को समय से सूचित करने की जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही. मौके पर उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह व कन्हैया लाल कन्नू, वाइस पेट्रोन संजय यादव, राजेश राम, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव प्रेम पाठक समेत कार्यकारिणी सदस्य मालती सिन्हा, दीपक मिश्रा, राजेश कुमार दुबे, आलोक कुमार, अमित मोदी, सुचिता घोष, गौरव जयसवाल समेत मो. सुल्तान, मो. शाहिद, सुनीता जयसवाल, सुखदेव रवानी, पंकज तिवारी, विजय पांडेय, मिठू दत्ता, शाकिब खान आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version