वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर जिला शतरंज संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन 26 जून 2025 को सत्र 2025-2029 के लिए किया गया, जिसकी स्वीकृति सोमवार को स्टेट एसोसिएशन की ओर से मिल गयी. संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया सर्वसम्मति से मुझे पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुना गया और विश्वास जताया गया. इसके लिए वे कार्यकारिणी के आभारी हैं. बताते चलें कि श्री खवाड़े राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने अपने प्रयास से शतरंज की कई बड़ी प्रतियोगिताएं भी देवघर में आयोजित करायी है. वहीं सचिव आशीष झा ने बताया कि कि नयी कार्यकारिणी की जानकारी और बैठक के संदर्भ में पूरी रिपोर्ट ई-मेल के जरिये अखिल झारखंड राज्य शतरंज संघ को दे दी गयी थी. स्टेट एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार ने सोमवार को ऑफिशियल मेल के माध्यम से नयी कार्यकारणी को बधाई दी और इसकी पुष्टि की.
संबंधित खबर
और खबरें

