पुलिस ने जब्त किये 4.5 लाख रुपये के डीजे सेट
जानकारी के अनुसार, बैंक में रखे करीब 3.50 लाख रुपये के फिक्स डिपॉजिट की साइबर ठगी के बाद छत्तीसगढ़ व साइबर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सातों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 4.50 लाख रुपये मूल्य का डीजे सेट, एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन, सिम कार्ड और नकद हजारों रुपये बरामद किये हैं. पकड़ाये सात में से तीन साइबर आरोपितों अजित कुमार दास, काजल दास व राजीव कुमार रंजन को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने यहां दर्ज कांड के सिलसिले में अपने साथ सरजुगा ले जा रही है. शेष चार अपराधी प्रफुल्ल, टुलो, मिथुन व प्रकाश को देवघर साइबर थाना की पुलिस बुधवार को कागजी प्रक्रिया के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजेगी.
छत्तीसगढ़ की 12 सदस्यीय पुलिस टीम पहुंची है देवघर
छत्तीसगढ़ की सरगुजा जिले की पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में अलग-अलग कांडों के मामलों से जुड़े साइबर ठगों को पकड़ने के लिए 12 सदस्यीय टीम देवघर पहुंची है. टीम में उदयपुर के थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दूबे सहित एएसआइ अनवर अली, कृष्ण कुमार यादव के अलावा जवान शत्रुघ्न सिंह, भोजराम पासवान, अजय शर्मा, शेरशाह मिंज, सुयश पैकरा, मनीष सिंह, जितेश साहु, अनुज जायसवाल तथा अमित ज्ञान खलको शामिल हैं.
Also Read: आभा कार्ड योजना से जुड़ेगा देवघर AIIMS, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधा