मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों में बुधवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में क्षेत्र के मदरसा में अध्ययनरत बच्चों को बाल विवाह की जानकारी देते हुए शपथ दिलायी गयी. संस्था के सदस्यों ने बेहद खुशी का विषय है कि आज धर्मगुरुओं ने इस बात को समझते हुए न सिर्फ इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं. बल्कि खुद आगे बढ़कर बाल विवाह नहीं होने देने की शपथ ले रहे हैं. मौके पर आश्रय संस्था के मोजम्मील हुसैन, आदर्श कुमार यादव, शमा परवीन, रेखा देवी, प्रेम कुमार मंडल, तमन्ना परवीन, मुस्कान परवीन आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें