पालोजोरी : 83 छात्र-छात्राओं में साइकिल का वितरण

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को मिली साइकिल

By UDAY KANT SINGH | June 6, 2025 10:57 PM
an image

पालोजोरी. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली सामान्य वर्ग की 83 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. इस अवसर पर बीपीओ नारायण मंडल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकित छात्र-छात्राओं को श्रीमती अनारकली प्लस टू स्कूल में कैंप लगाकर साइकिल दी गयी. एमएस पालोजोरी कन्या की 2, यूएमएस कुश्माहा के 4, यूएचएस बलियापुर के 1, यूएमएस बरमसिया के 23, यूएमएस पोखरिया हिंदी के 2, एमएस उपरबंधा के 2, यूएमएस तालगढ़ा के 4, एमएस बेनीडीह के 2, एमएस शिमला के 1, यूएचएस कुंजबोना के 1, यूएमएस गरसरा के 3, यूएमएस गोपालपुर के 2, यूएमएस कुंजोड़ा के 3, यूएमएस महतोडीह के 2, यूएमएस सोनातर के 1, यूएमएस शितलूडीह के 1, यूएचएस कोयरीजमुआ के 4, यूएचएस बसहा के 5, यूएचएस बसबुटिया के 1, यूएमएस उपरबांधी के 1, एमएस सरसा के 9, यूएमएस बनकट्टी के 2, यूएचएस दुबराजपुर के 2 व एमएस बसकुप्पी के 5 बच्चों को साइकिल मिली. मौके पर रिर्सोस टीचर जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार मंडल, पीतांबर राणा, विवेक कुमार सिंह के अलावे शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे. वहीं, साइकिल मिलने से छात्र-छात्राओं में खुशी देखी गयी. ————- शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को मिली साइकिल साइकिल प्राप्त कर खुश दिखे बच्चे

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version