रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई नहीं होने से पांच करोड़ का नुकसान : महाप्रबंधक

चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक नहीं हो रही ढुलाई

By SANJAY KUMAR RANA | July 19, 2025 9:26 PM
an image

चितरा. चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग पिछले 10 दिनों से डंपरों से कोयला ढुलाई नहीं होने से अब तक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कोलियरी प्रबंधन को लगभग पांच करोड़ रुपये का नुकसान रहा है. यह बातें चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए के आनंद ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई में लगे अनफिट डंपरों से कोयला ढुलाई नहीं कराने का निर्देश दिया गया है. कहा कि अगर ऐसा ऐसा नहीं किया जाता है तो कोलियरी प्रबंधन और ट्रांसपोर्टर के साथ उक्त वाहन मालिकों पर भी विधि संवत करवाई हो सकती है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग के लिए कोयला ढुलाई में लगे अनफिट 6 चक्का डंपरों को हटाकर वैध कागजात युक्त 6 चक्का डंपर से कोयला ढुलाई चालू कराया जाय. लेकिन कोयला ढुलाई में लगे 233 छह चक्का वाहनों में से सिर्फ छह डंपरों का ही सही कागजात है. उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में पिछले 12 जुलाई को जामताड़ा जिला प्रशासन, डंपर चालक संगठन और ट्रांसपोर्टर के साथ कोलियरी प्रबंधन एक बैठक हुई थी. बैठक में सभी ने छह चक्का वाहन के साथ पांच हाइवा चलाने पर अपना सहमति प्रदान किया था, उसके बाद डंपर चालक मुकर गए और अब तक कोयले की कोयला ढुलाई बाधित है. कहा कि डंपर चालक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. कहा कि चितरा कोलियरी से कोयला के ढुलाई नहीं होने के कारण चितरा कोलियरी को अब तक लगभग पांच करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. जिससे कोयला कर्मियों को वेतन देने में भी दिक्कत हो सकता है. कहा कि कोयला ढुलाई बाधित रहने से हमलोग 10 दिनों में 6 रैक कोयला एनटीपीसी और थर्मल पावर स्टेशन नहीं भेज पाये. कहा कि चितरा कोलियरी में साढ़े छह लाख टन उत्पादित कोयला कोल डंप में रखा गया है. कोयले की बिक्री नहीं होने से इसीएल और सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. कहा कि जल्द ही डीआईजी दुमका से मिलकर चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयले की ढुलाई को चालू कराने के लिए आग्रह किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version