चार घंटे तक रहा ब्लॉक, घंटों विलंब से चलीं ट्रेनें, यात्री रहे परेशान

आसनसोल-झाझा सेक्शन के चितरंजन-सीतारामपुर के बीच लिया ब्लॉक

By SHAILESH | April 24, 2025 1:39 AM
an image

जसीडीह. आसनसोल-झाझा सेक्शन के चितरंजन-सीतारामपुर के बीच बुधवार की दोपहर को चार घंटे का ट्रैफिक पावर ब्लॉक लिया गया. इस दौरान रेलवे द्वारा ट्रैक पर कार्य किया गया. इस कारण डाउन व अप लाइन के 63509-10 वर्धमान-झाझा-वर्धमान पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. जबकि ट्रेन नंबर 63546 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर चार घंटे,13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली. वहीं बुधवार को 13020 बाघ एक्सप्रेस 10 घंटे, 07005 रक्सौल स्पेशल चार घंटे, 18450 पटना-पुरी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12334 विभूति एक्सप्रेस और 13006 पंजाब मेल एक-एक घंटे विलंब से चली. इससे रेल यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री अपने ट्रेनों की प्रतीक्षा करते देखे गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version