मधुपुर. आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत मधुपुर में सीआईटी पद पर कार्यरत मो फिरोज अख्तर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सीसीएम एवार्ड से सम्मानित किया गया. कोलकाता में आयोजित सादे समारोह में सीसीएम डाॅ उदय शंकर झा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. आसनसोल मंडल के चेकिंग ब्रांच में एक मात्र मो फिरोज को उत्कृष्ट सेवा के लिए चयनित किया गया. इन्होंने अपने कार्यों के दौरान पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कार्यों का निर्वाहन करते हुए रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी की है, जो काबिले तारीफ है. रेलवे ने इनके मेहनत व लगन की प्रशंसा करते हुए सम्मानित करने का निर्णय लिया था. ताकि अन्य कर्मियों को भी इनसे प्रेरणा मिले. फिरोज के सम्मानित होने पर स्थानीय टीटीई समेत अन्य रेलकर्मियों में हर्ष का माहौल है. रेल अधिकारी व कर्मियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें