Deoghar News : सत्संग आश्रम में धार्मिक अनुष्ठानों और भक्ति संगीत का दिखा अद्भुत संगम

सत्संग आश्रम में श्रीश्री आचार्यदेव अर्कद्विती चक्रवर्ती के दो दिवसीय जन्मोत्सव का रविवार को भव्य समापन हो गया. इस दौरान पूरे आश्रम परिसर में भक्ति, सेवा और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला.

By Sanjeev Mishra | June 8, 2025 9:05 PM
an image

संवाददाता, देवघर : सत्संग आश्रम में श्रीश्री आचार्यदेव अर्कद्विती चक्रवर्ती के दो दिवसीय जन्मोत्सव का रविवार को भव्य समापन हो गया. श्रीश्री आचार्यदेव के 58वें जन्मदिवस के अवसर पर देश-विदेश से आये हजारों अनुयायियों की उपस्थिति में पूरे आश्रम परिसर में भक्ति, सेवा और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला. समारोह के अंतिम दिन ब्रह्म मुहूर्त में शंख ध्वनि और जयघोष के साथ जन्मलग्न की घोषणा की गयी. इसके पश्चात वैदिक मांगलिकी, समवेत प्रार्थना, प्रणाम निवेदन और श्रीश्री ठाकुर जी के अमीय ग्रंथों का पाठ हुआ. सुबह 6.30 बजे वेद भवन में आचार्यदेव के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए विशेष स्वस्ति यज्ञ किया गया. सुबह सात बजे एक बार फिर से नि:शुल्क मेडिकल कैंप प्रारंभ हुआ, जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आये गुरुभाई डॉक्टरों ने सेवा दी. कैंप में सैकड़ों मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करायी और आवश्यक दवाइयां प्राप्त की. सुबह आठ बजे बड़े नाट मंडप में भक्ति संगीत कार्यक्रम ‘संगीतांजलि’ का आयोजन किया गया, जहां भक्ति रस में सराबोर होकर श्रद्धालु झूम उठे. वहीं नौ बजे से देश-विदेश से आये भक्तों ने गुरु गद्दी के समक्ष पहुंचकर श्रीश्री आचार्यदेव को प्रणाम अर्पित किया. दोपहर में अनुयायियों ने आनंद बाजार में प्रसाद ग्रहण किया. तीन बजे सत्संग नाम संकीर्तन में अनुयायियों ने ठाकुरमय वातावरण में कीर्तन कर अध्यात्मरस का आनंद लिया. शाम 6.32 बजे संध्याकालीन प्रार्थना के बाद रात आठ बजे से कोलकाता से आये इंडियन ओवरसीज़ बैंक के लोकप्रिय बैंड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया. देर रात तक लोगों ने आनंद बाजार में प्रसाद ग्रहण किया और इस आध्यात्मिक उत्सव की सुखद स्मृति के साथ लौटे. इस अवसर पर आश्रम सहित पूरे सत्संग को आकर्षक लाइटों से फूलों से सजाया गया था. वहीं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए धोती व कुर्ता में गुरुभाई कार्यक्रम के समापन तक सड़क पर दिखे. हाइलाइट्स श्रीश्री आचार्यदेव के जन्मोत्सव का भव्य समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और सेवा कार्यों से गूंजा देवघर, देश-विदेश से उमड़े हजारों अनुयायी

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version