सीएम ने पूर्व कृषि मंत्री व परिजनों को ढांढस बंधाया, दी सांत्वना

सारवां में हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन ने हरिशंकर पत्रलेख की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन किया अर्पित

By SHAILESH | April 11, 2025 7:43 PM
an image

सारवां. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शुक्रवार को देवघर से सड़क मार्ग से पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के कुशमाहा गांव स्थित घर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए ग्रामीण बेताब रहे. मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया. वहीं, सीएम ने शोकाकुल विक्रम पत्रलेख का हाथ थाम उन्हें ढांढस बंधाया व कहा कि उनके कर्मों से ही आप लोगों ने इस मुकाम को हासिल किया. सीएम ने कहा कि उनका इस तरह चले जाना हमारे के लिए व्यक्तिगत क्षति है जो अपूरणीय है, उनकी कमी सदा खलेगी. उनकी कृतियों को आगे बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि दुख की इस घडी में परिजनों के साथ हैं. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने स्व हरिशंकर पत्रलेख के चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. साथ ही नेता द्वय ने पूर्व कृषि मंत्री की मां आशा देवी से मिले. इस दौरान सीएम ने मां आशा देवी से आशीर्वाद लिया. वहीं, कल्पना सोरेन ने भी मां से गले लग आशीर्वाद लिया व सांत्वना दी. इस दौरान घर के अंदर मुख्यमंत्री ने बादल के भाई विक्रम, विकास, बिरेंद्र और बच्चों व परिजनों से मिले व बारी-बारी से परिचय लिया व स्नेह जताया. वहीं, विधायक कल्पना सोरेन ने परिवार के महिला सदस्यों से मिलकर इस दुख की घड़ी में साथ रहने का ढांढस बंधाया और बच्चों के बीच टाॅफी बांटी. वहीं, देवघर विधायक सुरेश पासवान ने भी सांत्वना दी. लगभग 15 मिनट तक उनलोगों से बातें की. मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त कर सड़क मार्ग से सारवां प्रखंड स्तरीय स्टेडियम हैलीपेड पहुंचे, जहां से हेलीकॉप्टर से भोगनाडीह (साहिबगंज) के लिए रवाना हो गये. सीएम के आगमन को लेकर डीसी विशाल सागर, डीआइजी सह एसपी अजीत पीटर डुंगडुग की देखरेख में चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गयी. वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण लोगों को दूर से ही अभिवादन करना पड़ा.

मौके पर इनलोगों ने की मुख्यमंत्री की अगुवायी

मौके पर एसडीओ रवि कुमार, एसडीपीओ अशोक सिंह, बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, पुलिस इंस्पेक्टर मनीलाल राणा, बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, महासचिव दिनेश कुमार मंडल, जेएमएम नेता राहुल चंद्रवंशी, परिमल सिंह, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र राय, जेएमएम अध्यक्ष सत्येंद्र हाजरा, ललित झा, नजाबुल अंसारी, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा उर्फ मंटू, राजद अध्यक्ष अर्जुन हाजरा, सुरेश साह, कृष्णा पासवान, अनिल राउत, गणेश चौरासिया, रवि पत्रलेख, कामदेव, मुखिया मुबारक अंसारी, दिवाकर पासवान, छोटू सिंह, बीरू सहित विभिन्न दलों के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद थे.

हरिशंकर पत्रलेख का असमय जाना अपूरणीय क्षति : हेमंत सोरेन सारवां में हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन ने हरिशंकर पत्रलेख की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन किया अर्पित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version