चितरा. चितरा कोलियरी व मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने इसीएल मुख्यालय ( पश्चिम बंगाल) स्थित सीएमडी कार्यालय में सीएमडी सतीश झा से मुलाकात की. सीएमडी ने भोक्ता काे अंगवस्त्र, श्रीफल व पौधा भेंट देकर सम्मानित किया. बतादें कि चितरा कोलियरी की समस्याओं को लेकर पूर्व से ही बैठक तय हुई थी. इस संबंध में पूर्व स्पीकर ने कहा कि बैठक बहुत ही सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई. बैठक में कोलियरी के ज्वलंत मुद्दों और वेलफेयर काम को लेकर वार्ता की. वहीं, जमीन अधिग्रहण, पुनर्वास योजना और नियोजन (जमीन के बदले नौकरी) को लेकर चर्चा हुई. वहीं, सीएमडी द्वारा चितरा कोलियरी विस्तार के लिए हर संभव कार्य करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान ग्यारह सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें मांग की गया कि कोलियरी में अस्पताल व डीएवी स्कूल में आठ कमरा निर्माण व तीन अतिरिक्त बस की सुविधा, डीएवी स्कूल का कोलियरी से एग्रीमेंट का नवीनीकरण किया जाये. इस साल दोनों की सहमति (एमओयू) समाप्त हो रही है. वहीं, अजय बराज परियोजना के पानी का सप्लाई विस्थापित परिवार और कॉलोनी व कोलियरी कार्यक्षेत्र में किया जाये. कोलियरी क्षेत्र में बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन निर्माण, मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण, कोलियरी क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय, गुणवत्तापूर्ण कोयला बिक्री की व्यवस्था, सेवानिवृत श्रमिकों के मेडिकल बिल एरिया में ही जमा लिया जाये. मौके पर एचएमएस के सचिव राजेश राय, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन सचिव कृष्णा सिंह, कोलियरी कर्मचारी युगल किशोर राय व राम मोहन चौधरी मौजूद थे. —————— पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने सीएमडी के साथ की मंत्रणा
संबंधित खबर
और खबरें