Deoghar News : नये शोध व डायग्नोसिस से टीबी का इलाज हुआ आसान

पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल के सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से विश्व यक्ष्मा दिवस पर सीएमइ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

By RAJIV RANJAN | March 25, 2025 7:28 PM
an image

संवाददाता, देवघर : पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल के सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से विश्व यक्ष्मा दिवस पर सीएमइ (कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसका उद्घाटन देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय और सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने किया. कार्यक्रम में एम्स की माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिमा गुप्ता, रेस्पिरेटरी मेडिसिन की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना मलिक ने टीबी के डायग्नोसिस और उपचार में नये शोध व प्रयोग तथा विशेष परिस्थितियों में नये उपचार के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा पटना एम्स के डॉक्टर, आइजीआइएमएस पटना की डॉ नम्रता सहित देवघर आइएमए के पदाधिकारी व सदस्यों ने अपनी बातों को रखा. वहीं झारखंड आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ आरएन प्रसाद के यक्ष्मा के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा किये. इस अवसर पर देवघर आइएमए के अध्यक्ष डॉ डी तिवारी, सचिव डॉ गौरी शंकर, डॉ अर्पिता गांधी, डॉ रीता ठाकुर, डॉ नेहा प्रिया, डॉ परमजीत कौर, डॉ आरके चौरसिया, डॉ एनसी गांधी, डॉ पीके शर्मा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, डॉ राजेश प्रसाद, डॉ सौरभ साह, डॉ विजय कुमार, डॉ अभिषेक पंडित, डॉ नयन रंजन, डॉ अभिनव कुमार, डॉ श्याम किशोर, डॉ निखिल समेत अन्य थे. हाइलाइट्स विश्व यक्ष्मा दिवस पर सीएमइ का आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version