मोहनपुर. देवघर -बासुकिनाथ मार्ग में घोरमारा के पास वाहनों की अवैध पार्किंग बंद करने का निर्देश अंचलाधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने दिया है. सीओ की ओर से अमीन अविनाश कुमार के साथ निरीक्षण कर घोरमारा में कई जगह पर अवैध पार्किंग पायी गयी. वहीं निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे गोचर भूमि में स्टोन डस्ट भरकर अवैध पार्किंग कर रखा है, इससे जाम की स्थिति भी बन रही है. सीओ ने इसकी फोटोग्राफी करायी और चार दुकानदारों को नोटिस भेजकर अवैध पार्किंग हटाने का निर्देश दिया है. सीओ की ओर से बताया गया कि मोहनपुर थाना प्रभारी को भी घोरमारा में अवैध पार्किंग की वजह से लगने वाले जाम की संभावनाओं को देखते हुए अवैध पार्किंग हटाने का निर्देश दिया गया है. श्रावणी मेला की पहली सोमवारी से पहले अवैध पार्किंग नहीं हटाया गया तो पुलिस बलों की मदद से उक्त भूमि पर ट्रेंच कटिंग की जायेगी व अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बताया कि पिछले वर्ष भी घोरमारा में अवैध पार्किंग की वजह से बाजार में अक्सर लंबा जाम लग रहा था, जिस कारण अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अवैध पार्किंग स्थल पर ट्रेंच कटिंग कर दी गयी थी. अब श्रावणी मेला शुरू होने से पहले कई दुकानदारों ने ट्रेंच को भर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें