करौं. प्रखंड की डिंडाकोली पंचायत के पैक्स भवन में मंगलवार को को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक शंभू नाथ ठाकुर के नेतृत्व में लाभुकों के बीच खाता खोले जाने को लेकर शिविर आयोजित कि गया. शिविर में शाखा प्रबंधक शंभू नाथ ठाकुर ने बताया गया कि सरकार द्वारा चलाये जाने वाले योजनाओं का हर संभव लाभ लोगों को मिले इसके लिए सरकार तत्पर है. लोग आगे आकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने का प्रयास करें और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें. उन्होंने सरकार द्वारा दिये जाने वाले अटल पेंशन योजना के बारे में लोगों को बारी-बारी से बताया. कहा कि अटल पेंशन योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिससे लोगों को बहुत फायदा है. इसलिए इस प्रकार के योजनाओं में लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लगाये जाने वाले कैंप में अपना-अपना खाता खुलवाये. मौके पर बीसी पुरुषोत्तम कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें