मधुपुर. प्रखंड के राजाभिट्टा स्थित केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र के अभिभावक ने स्कूल के प्राइमरी कक्षा की शिक्षिका पर उनके बच्चे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि शिक्षिका पिछले कई दिनों से उस बच्चे को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. कई बार विद्यालय के प्राचार्य को इसकी शिकायत की. प्राचार्य कक्ष के सामने ही मेरे साथ भी बदतमीजी करने लगा, लेकिन उनके व्यवहार में कोई कमी नहीं आया. उसका बच्चा मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है. आवेदन में अभिभावक ने बच्चे के साथ न्याय करने की मांग की. वहीं, इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि शिक्षिका को समझाया है कि आगे से इस तरह की गलती न हो. साथ ही अभिभावक से बात कर उनको समझाया है. हालांकि शिक्षिका ने किसी तरह की बात से इनकार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें