देवघर. नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले के एक युवक ने अश्लील तस्वीर भेजकर युवती की शादी तोड़ने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलने पर लड़की के अभिभावक साइबर थाना पहुंचे व आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. जानकारी के अनुसार, युवक-युवती की पूर्व से जान-पहचान थी. इस बीच लड़की के घरवाले उसका विवाह दूसरी जगह तय कर दिये. इस बात की जानकारी जब युवक को हुई तो वह आक्रोशित हो उठा. उसने युवती की कुछ अंतरंग तस्वीरों को वायरल कर दिया, जब यह तस्वीर शादी की बात चलाने वाले अगुवा के पास पहुंची तो वह नाराज हो उठा. वह लड़की वाले के घर पहुंचा. इधर घरवाले पूरी कहानी को सुन कर अवाक हो गये. फिर आपसी विचार -विमर्श के बाद बुधवार को लड़की के माता-पिता अपनी पुत्री को साथ लेकर साइबर थाना पहुंचे, जहां घटना के संदर्भ में आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि युवक नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले का रहने वाला है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें