मधुपुर. प्रखंड के केदुवाटांड़ गांव में वन भूमि पर संवेदक द्वारा जबरन नाला व सड़क निर्माण करने की शिकायत ग्रामीणों ने उपायुक्त से की है. गांव के प्रभाकर राय, रंजीत राय, गोपाल राय, कमलेश राय ने बताया कि उनकी रैयती मौजा केंदुवाटांड़ में 386 दाग नंबर एक वन भूमि कहकर दर्ज है. उक्त जमीन पर मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत जबरन सड़क और नाला निर्माण किया जा रहा है. मना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मामले में कार्रवाई की मांग की है. बतादें इसके पूर्व बिरंची राय, मधुसूदन राय ने अंचल अधिकारी जामुन रविदास को शिकायत कर गोचर जमीन पर संवेदक द्वारा जबरन अवैध रूप से नाला और सड़क निर्माण की शिकायत की है. अमृता गांव निवासी मधुसूदन प्रसाद राय ने कहा कि वह केंदुवाटांड़ थाना नंबर 386 के प्रधान हैं. केंदुवाटांड़ के प्लॉट नंबर 206 पर्चा में गोचर कहकर दर्ज है. जबरन अवैध रूप से नाला और सड़क का निर्माण किया जा रहा है. मना करने पर संवेदक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और धमकी दी गयी कि दोबारा यहां आओगे तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें