Deoghar news : प्रख्यात लेखिका व सामाजिक कार्यकर्ता रोज केरकेट्टा के निधन पर शोक सभा

झारखंड की प्रख्यात लेखिका व आदिवासी अधिकारों की पैरोकार डॉ रोज केरकेट्टा के निधन पर बावन बीघा संवाद कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया.

By BALRAM | April 17, 2025 8:21 PM
an image

मधुपुर . झारखंड की प्रख्यात लेखिका, कवयित्री व आदिवासी अधिकारों की सशक्त प्रवक्ता सह संवाद स्वयंसेवी संस्था की संस्थापक अध्यक्षा डॉ. रोज केरकेट्टा के निधन पर बावन बीघा स्थित संवाद कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम ने कहा कि गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे रोज दीदी का रांची में निधन हो गया. खड़िया समुदाय से आयी और हिंदी साहित्य को नयी दृष्टि देने वाली डॉ. रोज केरकेट्टा का जन्म पांच दिसंबर 1940 को सिमडेगा जिले के कसिरा सुंदरा टोली गांव में ‘खड़िया’ आदिवासी समुदाय में हुआ था. उन्होंने हिंदी साहित्य में एमए और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. उनकी लेखनी में आदिवासी संवेदना, सामाजिक न्याय और स्त्री विमर्श का सशक्त समावेश दिखाई देता था. उन्होंने खड़िया भाषा की संरक्षण-यात्रा को एक नयी दिशा दी, साथ ही हिंदी साहित्य में भी अपनी अनूठी पहचान स्थापित की उनकी कहानियाँ और कविताएं झारखंड की जीवंत सामाजिक सच्चाइयों और जनविमर्श की गूंज रही हैं. उनकी चर्चित कहानी संग्रह ‘पगहा जोरी-जोरी रे घाटो’ स्त्री मन की जटिलताओं को सहजता से उजागर करने के लिए जानी जाती है. वे सिर्फ साहित्यकार नहीं, बल्कि विचार और संघर्ष की जीती-जागती मिसाल थी. अपने साहित्यिक व सामाजिक योगदान के लिए डॉ. केरकेट्टा को प्रभावती सम्मान, रानी दुर्गावती सम्मान और अयोध्या प्रसाद खत्री सम्मान जैसे अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाज़ा गया था. उनका निधन न केवल झारखंड की साहित्यिक धरती, बल्कि देश भर के आदिवासी समाज और विमर्श के लिए एक अपूरणीय क्षति है. वे आने वाली पीढ़ियों के लिए संघर्ष, विचार और अभिव्यक्ति की प्रतीक बनी रहेंगी. मौके पर सीमांत, महेश, पंकज, सैफ, महानंद, विनोद, जावेद, बंकू, तुहीन, पवन, सीमा, ऐनी, विजय समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर रोज केरकेट्टा के निधन को संवाद संस्था, समाज साहित्य और संस्कृति के लिए अपूर्णीय क्षति बताया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version