सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र के धनवे गांव में कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नेयाज अहमद की देखरेख में हुई. बैठक में पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि केंद्र देश की संविधान को बदलने पर तुली है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसको लेकर अगामी तीन मई को रांची में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय संविधान बचाओ अभियान में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाना है.वहीं, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के साथ हुए घटना से मर्माहत हूं. वहीं, मृत पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ उदय प्रकाश, जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल, जिला महासचिव कृष्णा पासवान, सौरव दास, अमर शर्मा, सैफ अहमद, शिवा झा, महेंद्र यादव, सूरज सिंह, राजेश कुमार, कुमारमुनी टुडू, परवेज आलम, चंद्रकांत रवानी, मुख्तार अंसारी, जावेद चौधरी, रोहित झा, वैधनाथ यादव, नंदकिशोर यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें