कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली तीन मई को

पालोजोरी में संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी ने की बैठक

By UDAY KANT SINGH | April 27, 2025 11:16 PM
an image

पालोजोरी. कांग्रेस पार्टी रांची में तीन मई को संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में रविवार को कांग्रेस पार्टी की प्रखंड कमेटी की एक विशेष बैठक पालोजोरी सुभाष चौक में जिला के अधिकारियों के साथ हुई. इसमें मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अफरोज अंसारी के अलावा देवघर जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश व जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल के अलावे प्रखंड कमेटी के सदस्याें ने भाग लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों नयी दिल्ली में आयोजित एआईसीसी की बैठक व कांग्रेस अधिवेशन में जिलाध्यक्षों को संगठन विस्तार व मजबूती देने के साथ संविधान बचाओ अभियान रैली को लेकर रणनीति बनायी गयी थी. इसके तहत 22 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में 3 मई को रांची में संविधान बचाओ रैली की निर्धारित की गयी. यह रांची के विधानसभा मैदान में आयोजित होगी. इसे सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में विशेष बैठक की जा रही है. रविवार को पालोजोरी प्रखंड से भी बैठक कर कार्यकर्ताओं से इसे सफल बनाने को लेकर रणनीति बनायी गयी. जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने बताया कि संगठन सृजन के तहत पार्टी से मिले गाइडलाइन के तहत प्रखंड तथा मंडल कमेटी के साथ पंचायत एवं बूथ कमेटी को पुनर्गठित करने में सभी कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभायेंगे. ताकि ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी मजबूत होकर उभरे. वहीं, प्रखंड पर्यवेक्षक नजाबुल अंसारी ने कहा हमें किसी सूरत में केंद्र की मंशा को सफल नहीं होने देना है. केंद्र सरकार संविधान को बदलना चाहती है. वहीं, बैठक के उपरांत पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सभी नागरिकों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रखंड संयोजक डॉ सिराज अंसारी, सोशल मीडिया प्रभारी सुभाष चंद्र मंडल, कृष्णा पासवान, प्रखंड पदाधिकारी समशेर अंसारी, प्रखंड सोशल मीडिया प्रभारी अनिश राजा, अलि हुसैन, अनवर अंसारी, बासुदेव कुमार, आयज अहमद, सरफराज आलम, तस्लीम अंसारी, मो सकील अंसारी, मुस्तकीम मियां, मो फजूल हक, सद्दाम अंसारी, बिना भंडारी, पारस कांत राणा, मो अलीमुद्दीन, रमीज अंसारी, महमूद अंसारी, असुद्दीन अहमद, अबुतालिब, मो लाल अंसारी मौजूद थे. —————– पालोजोरी में संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी ने की बैठक बैठक के उपरांत पहलगाम में आतंकी घटना में मृत पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version