Deoghar News : कांग्रेस ने मंडल अध्यक्ष व प्रखंड पदाधिकारियों के बीच बांटे नियुक्ति पत्र

देवघर प्रखंड के मानिकपुर में मंगलवार को कांग्रेस कमेटी देवघर संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रखंड कमेटी सम्मान समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन किया गया.

By NISHIDH MALVIYA | July 1, 2025 7:23 PM
an image

प्रतिनिधि, जसीडीह : देवघर प्रखंड के मानिकपुर में मंगलवार को कांग्रेस कमेटी देवघर संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रखंड कमेटी सम्मान समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश व वरिष्ठ नेता डॉ मुन्नम संजय मौजूद थे. उन्होंने सभी मंडल अध्यक्ष व प्रखंड पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया. डॉ मुन्नम ने कहा कि कांग्रेस संगठन सृजन के तहत सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को सम्मान का एक पहचान के साथ-साथ जिम्मेदारी दे रही है. जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी पार्टी के मजबूत स्तंभ है. पार्टी नेतृत्व ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. सभी पूरी लगन से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और संगठन को सशक्त बनायें. देवघर प्रखंड कमेटी में उपाध्यक्ष सयूब अंसारी, विजय राय, महासचिव गोपाल राजहंस, दिलीप यादव, सुनील रजक, दिनेश कोल, जहांपनाह बेगम, पिंटू यादव, रोहण यादव, विकास राउत तथा मंडल अध्यक्ष लखेश्वर पंडित, लालू भोक्ता व चंद्रकिशोर दास को बनाया गया है. मौके पर गणेश दास, मो बैलालचद्दीन, शंभू पाठक आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स मानिकपुर में कांग्रेस प्रखंड कमेटी के सम्मान समारोह का आयोजन

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version