Deoghar News: महंगाई के खिलाफ देवघर जिले के कांग्रेसियों ने सोमवार को कांग्रेस जिला कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने किया. नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि रसोई गैस की कीमत में मामूली 200 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट, चुनावी स्टंट है. जनता सब समझती है. भाजपा को लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में इसका जवाब देगी. धरने में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है, रसोई गैस से लेकर पेट्रोलियम पदार्थ एवं खाद्य सामग्री, सब्जियों व पाठ्य सामग्री आदि के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इस महंगाई ने देशवासियों की कमर तोड़ने का काम किया. महंगाई के मुद्दों को लेकर जब कांग्रेस पार्टी ने सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रखा. इसी कारण कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई.
संबंधित खबर
और खबरें