संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. सोमवार को मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने योगदान किया. इस दौरान देवघर जिला से चार डॉक्टरों के साथ 50 स्वास्थ्यकर्मी मेला कार्यालय पहुंचे और मेला ड्यूटी के लिए योगदान दिया. वहीं, दूसरे जिलों से भी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पहुंची है. अलग-अलग जिलों से आये 10 अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मियों ने भी मेला कार्यालय में रिपोर्ट की. इन सभी को मेला क्षेत्र के विभिन्न शिविरों और प्राथमिक उपचार केंद्रों में तैनात किया जायेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा को और सुदृढ़ करने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से 23 ‘108 एंबुलेंस’ की व्यवस्था की गयी है. ये सभी एंबुलेंस मेला कार्यालय में रिपोर्ट कर चुकी हैं और इन्हें कांवरियों के मार्ग में जरूरत के अनुसार तैनात किया जायेगा. एंबुलेंस में आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण के साथ प्रशिक्षित कर्मी भी मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निबटा जा सके. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेला क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए चरणबद्ध तरीके से डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और वाहनों की तैनाती की जा रही है. इस बार विशेष ध्यान आकस्मिक सेवाओं और गर्मी से राहत प्रदान करने वाली चिकित्सा सुविधाओं पर दिया जा रहा है. हाइलाइट्स राज्य से पहुंची 23 एंबुलेंस, मेला कार्यालय में की रिपोर्टिंग
संबंधित खबर
और खबरें