देवघर में कोरोना रिटर्न्स : मैट्रिक का छात्र मिला कोविड-19 पॉजिटिव, स्कूल ने उठाया ये कदम

जानकारी मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर जिला महामारी विशेषज्ञ ने संक्रमित छात्र से ट्रैवल हिस्ट्री ली. उधर, छात्र ने कहा कि बुधवार से सर्दी, खांसी, बुखार और सिर दर्द हो रहा है. 20 मार्च से परीक्षा होने के कारण इलाज के लिए सदर अस्पताल आया था, जहां जांच में कोरोना पॉजिटिव बताया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 12:22 AM
feature

देवघर के सदर अस्पताल में कोविड-19 की जांच में उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय झालर में पढ़ रहे 10वीं का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला है. उसकी 20 मार्च से मैट्रिक की परीक्षा है. उसका सेंटर महेशमारा उच्च विद्यालय में है. जांच के दौरान कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद तुरंत इसकी जानकारी जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर को दी गयी.

इसकी जानकारी मिलने के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचकर जिला महामारी विशेषज्ञ ने संक्रमित छात्र से ट्रैवल हिस्ट्री ली. उधर, छात्र ने कहा कि बुधवार से सर्दी, खांसी, बुखार और सिर दर्द हो रहा है. 20 मार्च से परीक्षा होने के कारण इलाज के लिए सदर अस्पताल आया था, जहां जांच में कोरोना पॉजिटिव बताया गया है.

Also Read: देवघर में कोरोना से एक की मौत, 19 नये संक्रमित मिले मरीज, शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा संक्रमित

उसकी मैट्रिक की परीक्षा 20, 22, 25, 27, 29 मार्च और तीन अप्रैल को है. सिविल सर्जन डॉ जेके चौधरी ने बताया कि छात्र की 20 मार्च से परीक्षा है. इसे देखते हुए उपायुक्त व शिक्षा विभाग को परीक्षा दिलाने के लिए अलग से व्यवस्था कराने का आग्रह करते हुए पत्र भेजा गया है.

बुधवार को बुखार होने पर छात्र आया था जांच कराने

सिविल सर्जन ने बताया कि छात्र की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है. छात्र दो दिन पहले घर में गेहूं का पटवन कर रहा था. इस क्रम में नदी का पानी पी लिया था. बुधवार को उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. गुरुवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचने पर डाॅक्टर ने इलाज के साथ कोविड-19 की जांच कराने को कहा गया, जिसमें वह पॉजिटिव मिला. फिलहाल, छात्र को दवा देकर होम कोरेंटिन में रहने को कहा गया है. छात्र के आरटीपीसीआर और ट्रू-नेट जांच के लिए सैंपल लेकर भेज दिया गया. उसके संपर्क में आये लोगों की पड़ताल कर जांच करायी जायेगी.

Also Read: देवघर में कोरोना के बाद मिले पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के मामले, सदर अस्पताल के डॉक्टर आए हैं इसकी चपेट में
133 दिनों बाद जिला में मिला कोरोना पॉजिटिव

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में 133 दिनों बाद फिर से एक कोरोना पॉजिटव मिला है. हालांकि, संदिग्ध लोगों की कोविड-19 जांच करायी जा रही थी. इससे पहले जिले में दो नवंबर 2022 काे शहरी क्षेत्र से एक पॉजिटिव मरीज मिला था. बता दें कि जिले में कोरोना का पहला मामला 20 अप्रैल 2019 को सारवां प्रखंड क्षेत्र में मिला था. इसके बाद अबतक जिला में 14,767 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 14,645 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिले में अबतक 121 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version