देवघर. आइएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) बाघमारा 10 अप्रैल से फंग्शनल हो जायेगा. यहां से हर रोज 100 से ज्यादा बसों का परिचालन होने की संभावना है. बसों के परिचालन के साथ आइएसबीटी की व्यवस्था को संचालित कराना भी बड़ी चुनौती होगी. नगर निगम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आइएसबीटी की देखभाल सहित सुविधाओं को संचालित कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया की जायेगी. लेकिन, वर्तमान में व्यवस्था को संचालित कराने के लिए आइएसबीटी में करीब एक दर्जन कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायेगी. यह ड्यूटी 24 गुणा सात की तर्ज पर रोटेशन में लगायी जायेगी, ताकि आइएसबीटी में उपलब्ध सुविधा सहित सुरक्षा का समुचित देखभाल किया जा सके. कर्मचारियों की ड्यूटी नौ अप्रैल की मध्य रात्रि से शुरू करने की संभावना है. व्यवस्था को संचालित कराने के लिए मैन पावर सहित अन्य संसाधनों पर 10 अप्रैल के पहले नगर निगम प्रशासन के द्वारा निर्णय लेने की संभावना है. कई सुविधाओं से लैस है टर्मिनल अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में एक साथ 109 बसों को खड़ा रखने की सुविधा है. यहां कार और बाइक पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे टर्मिनल को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. साथ ही लिफ्ट की भी सुविधा उपलब्ध है. यात्री आराम से बैठकर अपनी बस का इंतजार कर सकेंगे. यहां शौचालय व स्नानागार भी बनाए गये हैं. टर्मिनल के अंदर लाउंज और रेस्टोरेंट के साथ-साथ कई दुकानें भी है. लेकिन, इसका टेंडर होना अभी बाकी है.
संबंधित खबर
और खबरें