Deoghar news : शिवगंगा में बनेगा पॉवर सब स्टेशन, निगम ने जमीन कराया उपलब्ध
बिजली विभाग शिवगंगा के पास फीडर बनाने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए विभाग ने निगम से जमीन उपलब्ध कराने को कहा था. निगम ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र व्यवहार किया है.
By Sanjeev Mishra | April 23, 2025 7:18 PM
संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेले के बाद बैद्यनाथपुर व कॉलेज फिडर का लोड कम हो जायेगा और लोगों को इस इलाके में बिजली की समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिल जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग शिवगंगा के पास फीडर बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए विभाग ने शिवगंगा के आसपास पावर सब स्टेशन के लिए निगम से जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा था. निगम ने बिजली विभाग को नेहरू पार्क स्थित पानी टंकी के पास सौ बाय सौ वर्ग फुट जमीन उपलब्ध करा नक्शे के साथ पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है.
ये होगा फायदा
शिवगंगा फीडर बन जाने से बैद्यनाथपुर व कॉलेज फीडर का लोड कम हो जायेगा. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बैद्यनाथपुर में अभी 20 व कॉलेज में 20 मेगावाट का लोड है, जैसे ही शिवगंगा फीडर बन जायेगा तो बैद्यनाथपुर व कॉलेज फीडर से क्रमश: छह-छह मेगावाट बिजली का लोड कम हो जायेगा. इस तरह शिवगंगा फीडर का लोड 10 से 12 मेगावाट होगा. इस फीडर में कॉलेज फीडर से बाबा मंदिर इलाका के अलावा मंदिर मोड़ तक लोड तथा बैद्यनाथपुर में बिलासी का अस्सी फीसदी इलाका, बीएन झा रोड, बमबम बाबा रोड , शीतल मल्लिक रोड आदी को नये फीडर में जोड़ दिया जायेगा. वहीं दोनों फीडर का लोड घटने के बाद उधर बिजली की समस्या काफी हद तक ठीक रहेगी और नये फीडर से जुड़े इलाके में भी समस्या काफी हद तक कम होगी. अब विभाग इसका प्राक्कलन बनाकर विभाग को भेजेगा. वहीं स्वीकृति मिलते ही पावर सब स्टेशन बनाने का काम प्रारंभ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .