Deoghar news : निगम ने रामनवमी को लेकर बजरंगबली मंदिरों के आसपास शुरू किया सफाई अभियान

रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न बजरंगबली मंदिरों के आसपास निगम ने सफाई अभियान शुरू किया है. पूजा कमेटी की मांग पर नोडल पदाधिकारी के निर्देश पर चूने का भी छिड़काव हो रहा है.

By DINKAR JYOTI | April 4, 2025 8:17 PM
an image

संवाददाता, देवघर. धार्मिक नगरी देवघर में रामनवमी के दिन आस्था व श्रद्धा के साथ बजरंगबली की पूजा होती है. इस अवसर पर जिले के सभी बजरंगबली मंदिरों में पूजा करने के लिए भक्त उमड़ पड़ते हैं. इसे देखते हुए नगर निगम की ओर से बजरंगबली मंदिरों के आसपास विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया. निगम से सफाई कर्मियों की अलग-अलग टीमें इसके लिए लगायी गयी हैं. नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा की देखरेख में शुक्रवार से सफाई की जा रही है. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि देवघर शहरी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विभिन्न समुदाय के पर्व, त्योहार मनाये जा रहे हैं. ईद से ही लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद छठ पूजा को लेकर छठ घाटों की सफाई की गयी. अब पूरी टीम रामनवमी को लेकर बजरंगबली मंदिरों के आसपास सफाई में जुट गयी है. शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक बजरंगबली मंदिरों के आसपास झाड़ी काट कर हटाये गये. कचरे को सफाई गाड़ी से उठाव कर पछयारी कोठिया में डाला जा रहा है. इसके बाद चूने का भी छिड़काव किया जा रहा है. बताया कि मंदिरों के आसपास चून के छिड़काव के लिए संबंधित वार्ड के वार्ड जमादार सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version