संवाददाता, देवघर . शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया. दोपहर करीब डेढ़ बजे से ढाई बजे तक निगम के कर्मियों ने जेसीबी लेकर टावर चौक से लेकर शिक्षा सभा चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखे गये सामान को हटाया गया और कई दुकानों के सामने बने अवैध ढांचो को तोड़ा गया. अभियान के दौरान निगम की टीम ने भारती पुस्तक भंडार और दीपशिखा रेडिमेड पर अतिक्रमण करने के कारण पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. अधिकारियों ने साफ कहा कि अगर भविष्य में फिर से अतिक्रमण की शिकायत मिली, तो जुर्माना की राशि दोगुनी कर दी जायेगी और अतिक्रमण किये गये सामानों को जब्त कर लिया जायेगा. कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया. निगम की चेतावनी के बाद कई दुकानदारों ने खुद ही अपने सामान समेटने शुरू कर दिये. वहीं कुछ स्थानों पर निगम को हल्का विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गयी. नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शहर को जाम और अराजकता से मुक्त रखने के लिए अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी. उन्होंने सभी दुकानदारों और स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
संबंधित खबर
और खबरें