संवाददाता, देवघर : शहर में खुलेआम मेडिकल कचरा फेंके जाने से नगर निगम अलर्ट हो गया है. नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अब मेडिकल कचरे के प्रबंधन को लेकर सख्त रवैया अपनाने जा रहा है. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने सफाई विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस मामले में ठोस प्लान बनाकर कार्रवाई की जाये. निगम सूत्रों के अनुसार, शहर के सभी निजी अस्पतालों, ओपीडी, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी आदि की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें जल्द ही नोटिस भेजी जायेगी. इन नोटिस में संचालकों से यह पूछा जायेगा कि उनके संस्थानों से निकलने वाले मेडिकल कचरे का निस्तारण कैसे और कहां किया जा रहा है. यदि किसी एजेंसी से कचरे के उठाव को लेकर अनुबंध किया गया है, तो उसकी पूरी जानकारी देनी होगी. जैसे एजेंसी कहां की है, कितने दिनों में कचरे का उठाव करती है, उसका निपटारा कैसे किया जाता है तथा कंपनी का पूरा विवरण.
संबंधित खबर
और खबरें