प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व छिनतई के मामले में थाना में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना के संबंध में एक पक्ष के गिधनी निवासी अभिषेक तुरी ने थाना में आवेदन देकर नगर थाना क्षेत्र के पुरनदाहा निवासी विभा देवी, गिधनी निवासी नरेश चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, भोला चौधरी,बाबूलाल चौधरी, सुभाष चौधरी, कार्तिक चौधरी,हरी चौधरी,अर्जुन चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा है कि उसके पिता दीपक तुरी और निशु तुरी दोनों गिधनी स्थित रोमा मल्लिक की जमीन पर केयर टेकर का काम करते है. सोमवार को तीनों जमीन पर कार्य करवा रहे थे. इसी क्रम में उक्त सभी आरोपित ने लाठी व हर्वे हथियार लेकर आये और गाली-गलौज करते हुए खेती करने से मना करने लगे. इसका विरोध पीड़ितों ने किया, तो आरोपित ने मिलकर लाठी व रड से सिर पर मार कर घायल कर दिया. इसके बाद सभी आरोपी घर पर आकर सारा समान फेंक कर क्षतिग्रस्त कर दिया और बक्सा, गैस चूल्हा व बर्तन लेकर भाग गये. बताया कि बक्से में चांदी की जेवर व 12,000 रुपये थे. वहीं दूसरे पक्ष से पीड़ित महिला अनिता देवी ने कहा है कि उसे गिधनी मौजा में भूदान यज्ञ कमेटी से बंदोबस्ती में जमीन मिली है. जमीन में चहारदीवारी से घेराबंदी कर मकान निर्माण कर रह रहे हैं. सोमवार को गिधनी बाघमारा निवासी निशु तुरी, राजेश तुरी, बसमनडीह निवासी राजा तुरी व विक्की ठाकुर सहित अज्ञात व्यक्ति मिलकर आये और मारपीट करने लगा. इसके बाद उसके पुत्र पिंटू कुमार के सिर पर हमला कर घायल कर दिया और पीड़ित महिला व एक अन्य महिला के गले से चांदी की चेन छीन ली. हो-हल्ला करने पर लोगों को आते देख सभी व्यक्ति जान मारने की धमकी देते हुए चहारदीवारी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
संबंधित खबर
और खबरें