देवघर. राज नारायण बोस बांग्ला लाइब्रेरी के सभागार में भाकपा माले का पांचवां जिला सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली अरुण कापरी, शंभू तुरी व मुन्नी देवी ने की. इसमें राज्य कमेटी की ओर से वृंदा पासवान पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए. केंद्रीय कमेटी सदस्य गीता मंडल ने कहा कि राज्य के हरेक जिलों में भाकपा माले अपना संगठन विस्तार करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनायें. वहीं सुभाष चटर्जी, विजय कुमार पासवान आदि ने संबोधित किया. सम्मेलन में मोहनपुर, देवघर, सोनाराठाढ़ी, देवीपुर प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय कमेटी गठित की गयी, जिसमें जयदेव सिंह, अशोक महतो, शंभू तुरी, अरुण कापरी, ललित राय, सुरेश सिंह, जीतू पुरी, रघुपति पंडित, राजेंद्र यादव, गोपाल पंडित, सीताराम पंडित, राम सिंह, मुन्नी देवी, गीता मंडल व चंद्रशेखर प्रसाद को जिम्मेवारी दी गयी. साथ ही रघुपति पंडित को भाकपा माले का जिला सचिव चयनित किया गया. उन्होंने कहा कि आम जनता को हक दिलाने के लिए हर संभव संघर्ष करेंगे. मौके पर दशरथ पंडित, लक्ष्मण मंडल, संजय कुमार, अजय साह, बिरजू बरनवाल, बिरजू रजवार, रसूल मियां, विजय तांती, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें