मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मुरली पहाड़ी मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच पीएनसी क्लब व टाइगर क्लब के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अकदस हसन ने किया. मौके पर उन्होंने ने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है. इसलिए युवा से अपील है पढ़ाई पर भी ध्यान दें. शिक्षा हासिल करके आगे बढ़ा जा सकता है. क्रिकेट दुनिया का सबसे रोमांचक खेल बन गया है. इस खेल में फेंके जाने वाले हर गेंद में होनी ओर अनहोनी बनी रहती है. कहा कि खेल में मेहनत और लगन हो तो खिलाड़ियों को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इसलिए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की ललक होनी चाहिए. इस दौरान पीएसी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 132 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी टाइगर क्लब ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें