Crime News: बाबा नगरी देवघर से ठगी का नया मामला सामने आया है. यहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग महिला के खाते से 12 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. यह राशि महिला को मुआवजे के तौर पर मिली थी. घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र का है. इस मामले में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवायी है.
मुआवजे की राशि ठगी
जानकारी के अनुसार, देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला के अकाउंट से 12 लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया. घटना को लेकर पीड़िता अपनी शिकायत देने साइबर थाना पहुंची, जहां से उसे अपने लोकल थाना में शिकायत देने को कहा गया. पीड़िता को जमीन के लिए 12 लाख रुपये का मुआवजा मिला था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वृद्धा पेंशन की बात कहकर लिये थे डॉक्यूमेंट्स
घटना के संबंध में बताया गया कि पड़ोस के एक कंप्यूटर चलाने वाले युवक ने बुजुर्ग महिला से आधार कार्ड सहित अन्य कागजात वृद्धा पेंशन कराने की बात कहकर मांगा था. उसके बाद ही दो बार में पीड़िता के अकाउंट से 12 लाख रुपये निकाल लिये गये. बुजुर्ग महिला जब यह बात युवक से पूछने गयी, तो उसने पीड़िता को धमकी दी.
इसे भी पढ़ें Bokaro News: बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस में विस्फोट, 2 मजदूर झुलसे
लोकल थाना में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया
इसके बाद पीड़िता मामले की शिकायत करने साइबर थाना पहुंची, जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें लोकल थाना जाकर शिकायत दर्ज करवाने को कहा. बुजुर्ग से कहा गया कि यह साइबर ठगी का मामला नहीं बनता है. धोखाधड़ी से संबंधित है. इसलिए उन्हें लोकल थाना में शिकायत करनी होगी. हालांकि, इस संबंध में पुलिस के कोई पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, ड्रोन और CCTV से निगरानी, ऐसा होगा इंतजाम