क्रिटिकल केयर यूनिट जुलाई माह तक हो सकता है पूरा, 23.19 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

23 करोड़ 19 लाख की लागत से 26 हजार वर्गफीट मे किया जा रहा है निर्माण. इस हॉस्पिटल में 50 बेड के साथ, केयर लैब, 10 आइसीयू बेड, दो डायलिसिस बेड, दो ऑपरेशन थिएटर व अन्य सुविधाएं होंगी.

By RAJIV RANJAN | March 31, 2025 8:09 PM
an image

संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट (अस्पताल ) का निर्माण जोर- शोर से चल रहा है, जिसे 18 महीने के इकरारनामा के अनुसार जुलाई माह तक कंपनी की ओर से पूरा कर लेने लक्ष्य है. इसके बाद हैंडओवर करने के साथ ही अस्पताल शुरू हो जायेगा. यह क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल सदर अस्पताल कैंपस के सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे बनाया जा रहा है. जिसे 23 करोड़ 19 लाख की लागत से 26 हजार वर्गफीट मे बनाया जा रहा है. इस क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में 50 बेड के साथ, केयर लैब, आइसीयू 10 बेड, एचडीयू छह बेड, डायलिसिस दो बेड, एमसीएच दो. इमरजेंसी बेड, ऑपरेशन थिएटर दो, एलडीआर दो, आइसोलेशन वार्ड की सुविधा होगी. क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल को एनआरजीसी कंपनी की ओर से निर्माण किया जा रहा है, इसके इंजीनियर मनीष राज ने बताया कि भवन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बिल्डिंग की अंतिम रूप दिया जा रहा है. भवन में टाइल्स लगाये जा रहे है, साथ ही फयर सैफ्टी के लिए पाइप लाइन का कार्य पूरा हो चुका है. ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य चल रहा है. बिजली का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. इसके अलावा, दरवाजा, खिड़की. पानी की टंकी, लिफ्ट के अलावा अन्य निर्माण हो रहे हैं. बताया कि यह सभी कार्य तीन से चार माह में पूरा कर लिये जायेंगे. इसके बाद हैंडओवर कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां देवघर न्यूज़ (Deoghar News) , देवघर हिंदी समाचार (Deoghar News in Hindi), ताज़ा देवघर समाचार (Latest Deoghar Samachar), देवघर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Deoghar Politics News), देवघर एजुकेशन न्यूज़ (Deoghar Education News), देवघर मौसम न्यूज़ (Deoghar Weather News) और देवघर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version