संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल में सोमवार को फ्लोरेंस नाइटेंगल की जयंती पर विश्व नर्सिंग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन, डॉ शरद कुमार, डॉ चित्तरंजन पंकज, डॉ प्रियंका सहित झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में वरीय एएनएम मीना पांडेय, अनीता कुमारी व मंजू टुडू ने अन्य नर्सों की उपस्थिति में केक काटकर सेलिब्रेट किया. सिविल सर्जन डॉ चौधरी ने नर्सों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग एक सेवा भाव है और नर्सें अपने व्यवहार व समर्पण से मरीजों की आधी बीमारी दूर कर देती हैं. उन्होंने सभी नर्सों से ईमानदारी से कार्य करने की अपील की. वहीं, संघ के जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र ने सभी एएनएम सहयोगियों को चॉकलेट देकर सम्मानित किया और कहा कि एएनएम स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं, लेकिन आबादी के अनुपात में इनकी संख्या कम है, जिससे कार्यभार अत्यधिक रहता है. उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रति पांच हजार की जनसंख्या पर दो एएनएम की तैनाती हो, ग्रेड-पे 2800 किया जाये, 10 वर्षों की सेवा पूरी करने वालों को एमएसीपी का लाभ मिले और सामान कार्य के लिए सामान वेतन दिया जाये. कार्यक्रम में संघ के संयुक्त सचिव संजीव मिश्र, उपाध्यक्ष रवि रंजन, विजय सिंह, शाहनवाज, सुरेश, शैलेश, रानी रीतम, मीना झा, उषा, अनीता, अंजू प्रियंका, संगीता राजहंस समेत दर्जनों एएनएम मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें