संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की और से मेला के दौरान कांवरियों को सुविधा को लेकर प्रस्ताव व बजट तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा दिया गया है, साथ ही जिला प्रशासन ने विभाग को भी उपलब्ध करा दिया है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि इस साल श्रावणी मेले में पिछले साल की तुलना में बेहतर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बीते साल की अपेक्षा दो और शिविरों को बढ़ाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें