फर्जी लिंक भेजकर करते थे ठगी
घटना के संबंध में बताया गया कि गिरफ्तार सभी आरोपी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे. फिर, उनसे ठगी करते थे. इन पर आरोप है कि ये फर्जी क्रेडिट कार्ड अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से केवाईसी अपडेट कराने, पीएम किसान योजना और एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ा फर्जी लिंक भेजकर साइबर ठगी करते थे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के दुधानी निवासी फिरदौस अंसारी, पाथरौल थाना क्षेत्र के गोनेया निवासी पंकज कुमार दास, सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी श्रीकांत दास व करौं थाना क्षेत्र के जांत निवासी मुन्ना कुमार दास को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान इन लोगों के पास से चार मोबाइल सहित चार सिम कार्ड और दो प्रतिबिंब सिम बरामद किये हैं.
इसे भी पढ़ें श्रावणी मेला के लिए रेलवे की तैयारियां जोरों पर, श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम
मुनाफे का लालच देकर फंसाया
इधर, देवघर के बैजनाथपुर निवासी एक युवक को अज्ञात आरोपी ने ट्रेडिंग में इंवेस्ट करने पर अच्छा मुनाफे मिलने का झांसा दिया. फिर, उससे 10 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में गुरुवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाना में दी.
इसे लेकर बताया गया कि सोशल मीडिया साइट में ट्रेडिंग में इंवेस्टमेंट का विज्ञापन देख पीड़ित ने ठगों से संपर्क किया. इसके बाद साइबर अपराधियों ने उसे अच्छे मुनाफे का प्रलोभन देकर एक ग्रुप से जोड़ा. इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों को कई बार में 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. लेकिन उसे मुनाफे की राशि नहीं मिली. इसके बाद उसे ठगी की आशंका हुई, तो वह शिकायत करने साइबर थाना पहुंचा.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में कोरोना के नये वेरिएंट की अब तक नहीं हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग चिंतित
JPSC की अपील खारिज, झारखंड HC ने लगाया एक लाख का जुर्माना, जानिये क्या है मामला
देवघर नगर निगम की श्रावणी मेला के लिए विशेष तैयारियां, साफ-सफाई में खर्च होंगे ढाई करोड़ रुपये